बिहार प्राइवेट टीचर्स एशोसिएसन (BPTA)

 बक्सर: रविवार को नगर के बजार समिति रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में बिहार प्राइवेट टीचर्स एशोसिएसन का प्रथम जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सभी शिक्षको ने शिक्षा के बेहतरी के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की | मौके पर नगर समेत जिले भर के सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे। 
सम्मेलन के आरम्भ में सर्वसम्मति से अशोक उपाध्याय को जिलाध्यक्ष एवं संतोष पाण्डेय को जिला सचिव एवं विमल कुमार व मुन्ना सर को उपाध्यक्षराहुल चौबे व जितेन्द्र कुमार को सह सचिव चुना गया। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षको के मान सम्मान के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा और समाज के बेहतरी में अपना योगदान देगा। मौके पर संतोष पाठकटी.के. सररवि रंजनराजू पाण्डेयउमेशसुशीलशम्भु,प्रकाश चन्द्रारविआदित्यओमप्रकाशराकेश सिन्हाब्रजेशउमेश कुमार मिश्राअभिजीत अलबर्टसर्वेशजितेन्द्र कुमारधनराज सिंहदीपक सर,कर्मराज सिंहमो. कासीम समेत अन्य शामिल रहे।
कैप्शन जोड़ें





Oldest

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng

बिहार बोर्ड का इंटर साइंस का रिजल्ट 30 मई को

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 30 मई को इंटर साइंस, इंटर साइंस कॉमर्स और इंटर आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट जारी ...